Edited By Harman, Updated: 27 Nov, 2024 08:58 AM
बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में सीतामढ़ी के उज्ज्वल कुमार ने टॉप किया है। सफल अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक...
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में सीतामढ़ी के उज्ज्वल कुमार ने टॉप किया है। सफल अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।
जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार राजस्व एवं शिक्षा सेवा में 361 कैंडिडेट सफल हुए हैं। जबकि सीडीपीओ में 10 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। वहीं वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी व समकक्ष में 98 और पुलिस उपाधीक्षक परिचालन और तकनीकी में एक अभ्यर्थी ही सेलेकट हुआ।
बता दें कि टॉप-10 सफल कैंडिडेट में उज्ज्वल कुमार, सर्वेश कुमार, शिवम तिवारी, पवन कुमार , विनित आनंद , क्रांति कुमारी, संदीप कुमार सिंह, रंजन भारती, चंदन कुमार और नीरज कुमार है। गौरतलब है कि कुल 475 पदों पर भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन 470 उम्मीदवारों का ही चयन हो पाया है। बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में कुल 1295 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था।