CM को सता रहा गिरफ्तारी का डर, बचने के लिए ली हाईकोर्ट की शरण- मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर तंज

Edited By Khushi, Updated: 23 Sep, 2023 02:02 PM

cm is haunted by fear of arrest took refuge in high court to escape

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इसलिए वे ईडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं।

Ranchi: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इसलिए वे ईडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा की सीएम गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में हैं।

अपने ट्वीट में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को डर है कि आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन खुद हड़पने के घोटाले एवं मनी लांड्रिंग में पूछताछ के लिए बुला रही ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इस कारण वे ईडी के सामने पूछताछ के लिए जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली तो अब गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में जायेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि ये डर अच्छा है। गलत करने वाले हर व्यक्ति को कानून का डर होना ही चाहिए। चाहे वह कितना भी प्रभावशाली, पहुंच और पैसे वाला क्यों न हो? काश कानून का यह डर हेमंत जी को पहले ही आ गया होता तो झारखंड और झारखंडियों को लूट-खसोट और आतंक का यह नंगा नाच देखने को नहीं मिलता न ही देश दुनिया में झारखंड की इतनी बदनामी होती।

 

बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 बार समन भेज चुकी है। ईडी के बार-बार समन भेजने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय पेश नहीं हो रहे हैं। सीएम हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में कहा था कि ED द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम की याचिका खारिज कर सीएम को हाईकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देने का निर्देश दिया था। वहीं, बताया जा रहा है कि अब सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में हेमंत सोरेन ने कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने और पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!