Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jul, 2024 12:42 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बख्तियारपुर-बिहारशरीफ सड़क मार्ग स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में 06 लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बख्तियारपुर-बिहारशरीफ सड़क मार्ग स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में 06 लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। बता दें कि पटना में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर ओवर ब्रिज के पास का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर खड़ी एक हाइवा में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।