Edited By Nitika, Updated: 24 Aug, 2022 07:09 PM

जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर निर्विरोध बिहार विधान परिषद के सभापति निर्वाचित हो गए हैं। विधान परिषद में सभापति पद के लिए नामांकन की निर्धारित समय सीमा बुधवार 12 बजे दिन तक देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में 5 सेट में नामजदगी का...
पटनाः जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर निर्विरोध बिहार विधान परिषद के सभापति निर्वाचित हो गए हैं। विधान परिषद में सभापति पद के लिए नामांकन की निर्धारित समय सीमा बुधवार 12 बजे दिन तक देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में 5 सेट में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया।

किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण ठाकुर का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को सदन के अंदर ही की जाएगी। बिहार विधान परिषद में सभापति का पद काफी समय से रिक्त था।

कार्यकारी सभापति के रूप में भाजपा के अवधेश नारायण सिंह काम कर रहे थे। इस वर्ष 9 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के राजग से नाता तोड़ 10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद से तय माना जा रहा था कि परिषद के सभापति पद की जिम्मेवारी महागठबंधन के ही किसी सदस्य को दी जाएगी।
