Bihar Teacher Recruitment 2023: शिक्षक अभ्यर्थी ध्यान दें... यहां है जिलेवार रिक्तियों की पूरी सूची

Edited By Nitika, Updated: 31 May, 2023 02:08 PM

district wise list of vacancies for appointment of teachers

बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली से जुड़े विज्ञापन को BPSC ने जारी कर दिया है। इसमें सैलरी से लेकर सिलेबस तक की जानकारी दी गई है। शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर विज्ञापन को डाउनलोड या पढ़ सकते हैं।

 

पटनाः बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली से जुड़े विज्ञापन को BPSC ने जारी कर दिया है। इसमें सैलरी से लेकर सिलेबस तक की जानकारी दी गई है। शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर विज्ञापन को डाउनलोड या पढ़ सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि रखी गई हैं। वहीं किस जिले में कितनी सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, हम आपको एक-एक जिले की विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

क्रमांक जिला वैकेंसी
1 अररिया 1356
2 अरवल 657
3 औरंगाबाद 1982
4 बांका 1519
5 बेगूसराय 2420
6 भागलपुर 1678
7 भोजपुर 947
8 बक्सर 962
9 दरभंगा 5463
10 पूर्वी चंपारण 1650
11 गया 3018
12 गोपालगंज 1042
13 जमुई 989
14 जहानाबाद 379
15 कैमूर 1331
16 कटिहार 1784
17 खगड़िया 2472
18 किशनगंज 1009
19 लखीसराय 763
20 मधेपुरा 3056
21 मधुबनी 751
22 मुंगेर 863
23 मुजफ्फरपुर 4261
24 नालंदा 853
25 नवादा 746
26 पटना 1720
27 पूर्णिया 3547
28 रोहतास 562
29 सहरसा 1778
30 समस्तीपुर 7218
31 सारण 1202
32 शेखपुरा 1300
33 शिवहर 262
34 सीतामढ़ी 520
35 सीवान 803
36 सुपौल 1764
37 वैशाली 821
38 पश्चिमी चंपारण  3614


दिव्यांग को आवेदन के लिए देने होंगे केवल 200 रुपए
आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग के लिए 200 रुपए रखा गया हैं, जबकि सामान्य वर्ग के पुरुष और अन्य उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए रखा गया हैं। बता दें कि कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79 हजार 943 पदों पर भर्ती होगी। कक्षा 9 से 10 के लिए 32 हजार 916 पदों पर भर्ती होगी, जबकि कक्षा 11 से 12 के लिए 57 हजार 602 पदों पर भर्ती होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!