Edited By Harman, Updated: 15 May, 2025 01:14 PM

बिहार के पूर्णिया से एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक पिता ने 18 महीने की बेटी को किन्नर समझकर मार डाला। वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया से एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक पिता ने 18 महीने की बेटी को किन्नर समझकर मार डाला। वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना भवानीपुर थानाक्षेत्र के भमेठ गांव का है। मृतक मासूम बच्ची की पहचान जाह्नवी कुमारी के रूप में हुई है। आरोपी पिता की पहचान ब्रह्मदेव कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक बच्ची की मां हीना कुमारी ने बताया कि पति, सास और देवर जाह्नवी को जन्म के समय से ही किन्नर बता रहे थे। जिस कारण वह बच्ची को पहले भी मारने की कोशिश कर चुके हैं। मां हीना कुमारी ने बताया कि मंगलवार को घर से बाहर किसी काम के लिए गई तो पीछे से पिता ने जाह्नवी को नाक-मुंह दबाकर बेरहमी से मार डाला। जब वह घर पहुंची तो पिता ब्रह्मदेव कुमार ने उसके सामने बच्ची की हत्या करने की बात कबूल ली और कहा किसी को इस बारे में बताना मत। ब्रह्मदेव कुमार उसके पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा। वहीं घटना के बाद दादी और चाचा फरार हो गए। लेकिन मां हीना ने पुलिस में जाकर मामला दर्ज करवाया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।