Edited By Ramanjot, Updated: 04 Aug, 2024 02:35 PM
राही ने बताया कि इस चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक बिहार की झोली में आए हैं। उन्होंने बताया कि अंडर-57 किलोग्राम वजन वर्ग में हिमांशु कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, रोहित सैनी ने अंडर-45 किलोग्राम वजन, शांतनु पटेल ने अंडर-61...
पटना: राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार के शेखपुरा के हिमांशु ने स्वर्ण पदक तथा रोहित सेनी, शांतनु पटेल और अनन्या कुमारी ने कांस्य पदक जीता है। बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने बताया कि विशाखपटनम के पोर्ट ट्रस्ट डायमंड जुबली इंडोर स्टेडियम में चल रही सातवीं राष्ट्रीय कैडेट कयोरुगी और पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप के क्योरगी स्पर्धा में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
बिहार की झोली में आए एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक
राही ने बताया कि इस चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक बिहार की झोली में आए हैं। उन्होंने बताया कि अंडर-57 किलोग्राम वजन वर्ग में हिमांशु कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, रोहित सैनी ने अंडर-45 किलोग्राम वजन, शांतनु पटेल ने अंडर-61 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी तरह बालिका वर्ग के अंडर-59 किलोग्राम वजन वर्ग में अनन्या कुमारी ने कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम रौशन किया।
संयुक्त सचिव ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई
संयुक्त सचिव ने पदक विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षक और मैनेजर को बधाई देते हुए कहा कि झोली में अभी और पदक आने की उम्मीद है। बिहार ताइक्वांडो संघ की अध्यक्ष शशिबाला बदानी, महासचिव राजेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, संयुक्त सचिव नन्दू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र रॉय, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार, कमल पटेल, सुमन प्रकाश रंजन, बीटीए कोच विश्वजीत कुमार आदि ने टीम को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।