Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Jul, 2024 12:43 PM
बिहार में पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वहीं, इसी बीच जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने मतदान किया। मतदान करने के बाद कलाधर प्रसाद मंडल ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह...
पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वहीं, इसी बीच जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने मतदान किया। मतदान करने के बाद कलाधर प्रसाद मंडल ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे।
'पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ'
जदयू उम्मीदवार ने आगे कहा कि प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता का भाव देखकर लग रहा है कि यहां हमारी जीत होगी। पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है। हमें हमारे मतदाता जिताएंगे, न कि पप्पू यादव या बीमा भारती। बता दें कि बीमा भारती के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी।
कुल 11 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत
बता दें कि इस उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल, राजद उम्मीदवार बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच माना जा रहा हैं। रूपौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3.13 लाख है। क्षेत्र में 321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 291 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।