Edited By Ramanjot, Updated: 15 Mar, 2025 08:25 AM

सारण जिले के गड़खा प्रखंड में होली मिलन समारोह के दौरान हुए अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। इस मामले में प्रखंड प्रमुख के पति हरेन्द्र महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पटना: सारण जिले के गड़खा प्रखंड में होली मिलन समारोह के दौरान हुए अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। इस मामले में प्रखंड प्रमुख के पति हरेन्द्र महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो में हरेन्द्र महतो को बार बालाओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गड़खा थाना प्रभारी को तुरंत FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
घटना गड़खा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय की है, जहां बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के लाइसेंस लिए डीजे पर बार बालाओं से नृत्य करवाया जा रहा था। इस मामले में गड़खा थाना कांड संख्या 183/2025 के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां
गौरतलब है कि इसी हफ्ते गड़खा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अश्लीलता मुक्त होली मनाने पर सहमति जताई थी। लेकिन बैठक के ठीक बाद प्रखंड प्रमुख के पति ने सरकारी दफ्तर के बाहर होली मिलन समारोह का आयोजन कर नियमों की धज्जियां उड़ा दीं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जनता में आक्रोश
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने प्रशासन की सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अब अश्लीलता केवल क्लबों और निजी आयोजनों तक सीमित नहीं रही, बल्कि सरकारी कार्यालयों तक पहुंच गई है। इस घटना से सरकारी प्रतिष्ठान की छवि भी धूमिल हुई है, क्योंकि प्रशासन द्वारा अश्लीलता और द्विअर्थी गीतों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद इसका खुलेआम उल्लंघन हुआ।
प्रखंड कार्यालय में खुलेआम फूहड़ता, क्या होगी कार्रवाई?
स्थानीय लोग इस घटना से नाराज हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला इस बात का उदाहरण बन चुका है कि सरकारी नियमों की अवहेलना कर सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या ठोस कदम उठाती है।