Bihar Train Fire: किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग...नजारा देखकर दहशत में आए यात्री

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 May, 2025 11:44 AM

passenger train engine caught fire at kishanganj railway station

Kishanganj News: बिहार में किशनगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को खड़ी ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कटिहार संभाग के डीआरएम...

Bihar Train Fire: बिहार में किशनगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को खड़ी ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

कटिहार संभाग के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘सिलीगुड़ी-मालदा कोर्ट डीईएमयू ट्रेन के एक डिब्बे में उस समय आग लग गई, जब वह किशनगंज रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी थी।'' ‘डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू)' एक प्रकार की ट्रेन है, जो ऑन-बोर्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है और इसके लिए अलग से इंजन की आवश्यकता नहीं होती है।

दहशत में आए यात्री

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने पर डिब्बे के अंदर यात्री दहशत में आ गए, लेकिन रेलवे अधिकारी दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। आग की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। डीआरएम ने कहा कि इस घटना से इस मार्ग पर ट्रेनों की सामान्य आवाजाही अप्रभावित रही। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!