गर्मी में बिजली से आगलगी रोकने को लेकर सरकार अलर्ट, ऊर्जा सचिव ने दिए सख्त निर्देश

Edited By Ramanjot, Updated: 10 May, 2025 07:05 PM

electric fire safety bihar 2025

बढ़ती गर्मी को देखते हुए ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने अगलगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए दोनों वितरण कंपनियों, एसबीपीडीसीएल और एनबीपीडीसीएल को पूरी तैयारी करने हेतु निर्देश दिए।

पटना: बढ़ती गर्मी को देखते हुए ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने अगलगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए दोनों वितरण कंपनियों, एसबीपीडीसीएल और एनबीपीडीसीएल को पूरी तैयारी करने हेतु निर्देश दिए।

दोनों वितरण कंपनियों की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों को जारी दिशा-निर्देशों में उन्हें ट्रांसफॉर्मरों की लोड क्षमता का आकलन करने व आवश्यकतानुसार क्षमता में वृद्धि करने, विद्युत शॉर्ट सर्किट के मामलों में न्यूनीकरण एवं रोकथाम हेतु अभियान चलाने, बिजली संचरण में प्रयुक्त ढीले तारों को दुरुस्त करने, बिजली एवं उपकरणों से होने वाली अगलगी की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने, अवैध कनेक्शन व टोका आदि की रोकथाम करने, अस्पतालों एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में विद्युत मॉक ड्रिल एवं ऑडिट कराने, एसी को न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस पर चलाने के लिए लोगों को जागरूक करने तथा खेतों में लगे ट्रांसफॉर्मरों के आसपास की फसलों को प्राथमिकता के आधार पर कटवाने को कहा गया है।

वितरण कंपनियों की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली के कारण होने वाली अगलगी को न्यूनतम करने के लिए दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें। अगलगी को लेकर आम लोगों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया है। ढीले तारों को लेकर यदि किसी को कोई खतरा दिखाई दे, तो इसकी जानकारी तुरंत अपने क्षेत्र के संबंधित कार्यालय को दें।

उपभोक्ताओं को क्या करना चाहिए

उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे बिजली का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करें। कोई भी विद्युत उपकरण जलने या चिंगारी देने की स्थिति में तुरंत मुख्य स्विच बंद करें और प्रशिक्षित बिजली मिस्त्री की सहायता लें। बिजली के खंभों, ट्रांसफॉर्मरों या तारों के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं और बच्चों को भी इससे दूर रखें। अपने घर में ओवरलोडिंग से बचें और अधिकतम बिजली उपकरणों को एक ही सॉकेट में न चलाएं। समय-समय पर अपने घरेलू वायरिंग की जांच कराएं और पुराने या क्षतिग्रस्त तारों को बदलवाएं। किसी भी तरह की विद्युत संबंधी समस्या या खतरे की स्थिति में तत्काल नजदीकी बिजली कार्यालय को सूचित करें। अपने आस-पास बिजली से संबंधित किसी भी असुरक्षित स्थिति की जानकारी देकर आप न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

खेतों को कैसे बचाएं

आगलगी से फसलों को होने वाले क्षति के रोकथाम हेतु जरूरी है कि किसान बिजली के तारों के नीचे फसलों का काट एकत्रित नहीं करें। थ्रेसर एवं ट्रैक्टर से निकलने वाली चिंगारी पर नजर रखें तथा पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन हेतु पानी, बालू आदि की व्यवस्था रखें। खेतों में जाने वाले सर्विस वायर को ठीक से चेक करना अनिवार्य है ताकि ढीले एवं खुले तारों को स्पार्क आदि से बचाया जा सके। बिजली के ट्रांसफॉर्मर अथवा तारों में कहीं लाल होने या जलने की स्थिति में यथाशीघ्र संबंधित विद्युत कार्यालय को सूचित करें।

घरों में बिजली उपयोग की सावधानियां

गर्मी एवं बरसात के उमस भरे दिनों में AC एवं कूलर के घर-घर में उपयोग से बिजली का लोड काफी बढ़ जाता है। ऐसा पाया गया है कि लोग इन उपकरणों को जिन स्विच व प्लग के माध्यम से चलाते हैं, वे अक्सर ढीले होते हैं जिससे गर्म होकर शॉर्ट सर्किट की स्थिति बनती है। इसके फलस्वरूप लोगों को घरों में भी बिजली के झटकों का सामना करना पड़ता है।

इस स्थिति से बचने के लिए यह आवश्यक है कि जिस प्रकार आप AC एवं कूलर का उपयोग करने से पहले उनकी सफाई व मेंटेनेंस सुनिश्चित करते हैं, उसी प्रकार घर में उपयोग हो रहे प्लग, स्विच, वायरिंग व अर्थिंग की भी जांच कर लें। यदि ये पुराने, ढीले या क्षतिग्रस्त हैं तो इन्हें तुरंत बदलवाएं। साथ ही पूरे घर की अर्थिंग की स्थिति की भी जाँच कराएं ताकि किसी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके। यह न केवल उपकरणों की सुरक्षा के लिए, बल्कि पूरे परिवार की जान-माल की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!