जमशेदपुर में होने वाला PM Modi का रोड शो रद्द, रांची एयरपोर्ट से ही जमशेदपुर वासियों को देंगे सौगात

Edited By Khushi, Updated: 15 Sep, 2024 11:00 AM

pm modi s road show to be held in jamshedpur cancelled

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड के जमशेदपुर दौरे पर हैं। वह रांची पहुंच गए हैं, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से जमशेदपुर के लिए उड़ान में देरी हो रही है।

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड के जमशेदपुर दौरे पर हैं। वह रांची पहुंच गए हैं, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से जमशेदपुर के लिए उड़ान में देरी हो रही है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जमशेदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है। प्रदेश बीजेपी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि भारी बारिश के कारण जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया, लेकिन परिवर्तन महारैली तय समय से होगी। ये भी जानकारी मिल रही है कि संभव है कि रांची एयरपोर्ट से ही ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन और अन्य योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसे लेकर एयरपोर्ट पर भी वैकल्पिक तैयारियां की गई है।

PunjabKesari

बता दें कि जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने वाले हैं। इसके साथ 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और देश को समर्पित करेंगे। पीएम दो करोड़ लोगों को आवास देने की भी शुरूआत करेंगे। झारखंड के 20 हजार लाभार्थियों को आवास योजना का स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। इसके बाद बिष्टुपुर से गोपाल मैदान तक रोड़ शो करेंगे। पीएम मोदी टाटा से पटना वंदे भारत, ब्रह्रापुर-टाटा वंदे भारत, हावड़ा-टाटा-राउकेला वंदे भारत, हावड़ा-धनबाद-गया वंदे भारत, हावड़ा-दुमका-भागलपुर वंदे भारत और देवघर-वाराणसी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!