'किसी केस में फंसाकर एनकाउंटर कर दूंगा....' लूट की शिकायत करने पहुंचे क्लर्क के साथ पुलिस ने की बर्बरता, पहले बंद कमरे में लाठियों से पीटा, फिर...

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2025 12:18 PM

police brutalised clerk who came to complain about robbery beaten with sticks

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात विशाल कुमार 8 जुलाई को 2 लाख 11 हजार 200 रुपए लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर उससे रुपये लूट...

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से पुलिस की बर्बरता सामने आई है, जहां लूट की शिकायत करने पहुंचे कॉलेज के क्लर्क की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पहले पुलिस ने उस पर खुद लूटपाट करवाने की बात कबूलने का दबाव बनाया। जब वो नहीं माना तो कमरे में बंद कर उसे लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में उसे थाने से भगा दिया। वहीं अगले दिन परिजनों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर की थी लूटपाट
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात विशाल कुमार 8 जुलाई को 2 लाख 11 हजार 200 रुपए लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर उससे रुपये लूट लिए। वहीं पीड़ित जब लूट की शिकायत दर्ज कराने रामपुर हरि थाना पहुंचा, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। 

बार-बार रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित
पीड़ित के अनुसार, थानेदार ने उससे कहा कि लूटपाट खुद करवाने की बात कबूल कर लो, नहीं तो किसी केस में फंसाकर एनकाउंटर कर दूंगा। जब वो नहीं माना तो थानाध्यक्ष ने एक कमने में बंद कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित बार-बार रहम की भीख मांगता रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई न हुई। बेरहमी से पिटाई करने के बाद पीड़ित को रात करीब 10:30 बजे थाने से भगा दिया गया। अगले दिन परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। उधर,  मामला सामने आने के बाद ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने एएसपी जांच का आदेश एएसपी को दिए हैं। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!