Edited By Ramanjot, Updated: 28 Sep, 2023 05:47 PM

राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने मनोज झा की जान को खतरा बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि मनोज कुमार झा पर जिस तरह से जानलेवा हमला करने की धमकी दी जा रही है, यह चिंता का विषय है। धमकी देने वालों...
पटना: राजद सांसद मनोज झा के द्वारा राज्यसभा में ठाकुरों पर पढ़ी गई कविता को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष के साथ-साथ उनकी अपनी पार्टी के नेता भी मनोज झा पर लगातार हमलावर हैं। इतना ही नहीं, मनोज झा को गर्दन और जीभ काटने की धमकियां भी मिल रही हैं। इन्हीं धमकियों को देखते हुए राजद प्रवक्ता ने मनोज झा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान करने की मांग उठाई है।
राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने मनोज झा की जान को खतरा बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि मनोज कुमार झा पर जिस तरह से जानलेवा हमला करने की धमकी दी जा रही है, यह चिंता का विषय है। धमकी देने वालों में भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गर्दन तक काटने की बात कही है। पूर्व सांसद ने तो जीभ काट कर आसन तक फेंकने तक की बात कही है। पूर्व मंत्री सह विधायक नीरज बबलू ने भी जीभ काटने की धमकी दी है। ऋषि मिश्रा ने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि प्रो. मनोज झा को वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वह सुरक्षित महसूस कर सकें।
