Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jul, 2023 05:33 PM

जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।' पुलिस ने बताया कि रविवार को दरभंगा शहर के बाजार समिति चौक के पास उस समय झड़प हो गई थी जब कुछ लोगों ने एक समुदाय के पूजा स्थल के निकट धार्मिक झंडा...
पटना/दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में हाल में एक धार्मिक ध्वज फहराने को लेकर हुई झड़प के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दरभंगा में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
30 जुलाई तक सोशल साइट्स पर बैन
जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।'' पुलिस ने बताया कि रविवार को दरभंगा शहर के बाजार समिति चौक के पास उस समय झड़प हो गई थी जब कुछ लोगों ने एक समुदाय के पूजा स्थल के निकट धार्मिक झंडा फहराने पर आपत्ति जताई थी। अधिकारियों ने बताया कि तनाव बढ़ने पर दोनों समुदायों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर काबू में किया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य सरकार ने दरभंगा में धार्मिक ध्वज फहराने को लेकर हुई झड़प के चलते उत्पन्न तनाव के बीच जिले में विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट पर 30 जुलाई तक पाबंदी लगा दी है।
राज्य के अन्य हिस्सों में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
सरकार का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता के बीच ‘अफवाह और असंतोष' फैलाने के मकसद से आपत्तिजनक सामग्री साझा करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। मुहर्रम के मद्देनजर राज्य के अन्य हिस्सों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) की 24 कंपनियां, 4500 होम गार्ड, 7,790 प्रशिक्षु कांस्टेबल और अर्धसैनिक बलों की छह कंपनियां तैनात की गई हैं।