Edited By Nitika, Updated: 15 Dec, 2022 11:38 AM

बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से 30 लोगों की मृत्यु पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा ही।
पटनाः बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से 30 लोगों की मृत्यु पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा ही। लोगों को शराब से बचना होगा। शराब पर जागरुकता जरुरी है। लोगों को समझाने की जरुरत है। शराब माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है।
नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें, जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें पकड़ें। शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है, कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पिएगा वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।
SDO का तबादला, SHO व कांस्टेबल सस्पेंड
बता दें कि छपरा में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 30 लोगों की मौत की मौत हो चुकी है हालांकि यह आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है। इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एसडीओ का तबादला कर दिया है। साथ ही एसएचओ और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।