Waqf Bill: 'वक्फ बोर्ड में सुधार की जरूरत, विधेयक पारित होना इस दिशा में ठोस कदम', बोले बिहार के राज्यपाल

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Apr, 2025 04:31 PM

there is a need for reform in the waqf board  said arif mohammad khan

Waqf Bill: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने शनिवार को कहा कि वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के कामकाज में काफी सुधार की जरूरत है और संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक (Waqf Amendment Bill) पारित करने से यह संभव हो पाएगा। यहां एक...

Waqf Bill: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने शनिवार को कहा कि वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के कामकाज में काफी सुधार की जरूरत है और संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक (Waqf Amendment Bill) पारित करने से यह संभव हो पाएगा। यहां एक समारोह के इतर पत्रकारों से बात करते हुए खान ने कहा कि पटना में कई वक्फ बोर्ड हैं लेकिन उनमें से कोई भी अनाथालय या अस्पताल का संचालन नहीं करता है।

वक्फ बोर्ड के कामकाज में काफी सुधार की जरूरत- Arif Khan

आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड के कामकाज में काफी सुधार की जरूरत है। संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक इस दिशा में एक ठोस कदम है।'' राज्यपाल ने कहा, ‘‘ऐसा कहा जाता है कि वक्फ की संपत्ति अल्लाह की है... लेकिन इसके विपरीत बोर्ड के लोग मुकदमे लड़ने में व्यस्त हैं।'' खान ने दावा किया कि बोर्ड के सदस्यों के रिश्तेदार वक्फ संपत्तियों का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह गैर-इस्लामी है।'' उन्होंने कहा कि बोर्ड में बैठे लोगों को गरीबों की बेहतरी की कोई चिंता नहीं है।

वक्फ बोर्ड बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए हैं- Arif Khan

उत्तर प्रदेश में वक्फ मंत्रालय के पूर्व मंत्री के रूप में अपने अनुभव को साझा करते हुए खान (Arif Mohammad Khan) ने कहा, ‘‘वहां भी बोर्ड के सदस्य भूमि और संपत्ति विवादों से संबंधित मामलों के मुकदमे लड़ने में व्यस्त थे। मैं एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि वक्फ बोर्ड बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए हैं।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!