Edited By Harman, Updated: 19 Dec, 2025 01:34 PM

Giriraj Singh News: VB-G RAM G बिल 2025 संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है। वहीं कई संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा बिल का विरोध किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिल का विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा है।
Giriraj Singh News: VB-G RAM G बिल 2025 संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है। यह बिल ग्रामीण इलाकों में रोजगार देने वाली मनरेगा की जगह लाया गया है। वहीं कई संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा बिल का विरोध किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिल का विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा है।
"विरोध कर रहे लोग मजदूरों के दुश्मन"
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने VB-G RAM G बिल 2025 दोनों सदनों में पारित होने पर कहा, "इस बिल का वही लोग विरोध करेंगे जिन्हें मजदूर वर्ग से कुछ लेना-देना नहीं है और केवल राजनीति करनी है। ये मजदूरों के हित के लिए है और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे मजदूरों के दुश्मन हैं।"
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जो लोग 12 घंटे से धरने पर बैठे बिल का विरोध कर रहे हैं, वे चाहें तो 12 दिन तक बैठे रहें। लेकिन सरकार अब फैसले से पीछे नहीं हटेगी। मजदूरों के हित के लिए ये फैसला लिया गया है।
जानें क्या है VB-G RAM G बिल
VB-G RAM G बिल के तहत ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों की बजाय 125 दिनों तक रोजगार की गारंटी मिलेगी। सरकार का दावा है कि इससे गांवों में रोजगार बढ़ेगा, आय में बढ़ौतरी होगी और बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से होगा। विधेयक की धारा 22 के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच फंड शेयरिंग पैटर्न 60:40 होगा। जबकि उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालयी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए ये 90:10 होगा। इस बिल का नाम (Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin): VB – G RAM G) रखा गया है।