Edited By Khushi, Updated: 11 Jan, 2026 11:21 AM

Ranchi News: आज यानी रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन है। इस खास मौके पर मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जयंती समारोह के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित...
Ranchi News: आज यानी रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन है। इस खास मौके पर मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जयंती समारोह के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
हेमंत सोरेन छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करेंगे
इसके अलावा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित एक विशेष कैलेंडर का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार से यह मांग की जाएगी कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती को ‘साहूकार महाजनी प्रथा विरोधी दिवस’ के रूप में घोषित कर मनाया जाए, ताकि उनके सामाजिक संघर्ष और आदिवासी हितों के लिए किए गए योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा आज टाना भगत स्टेडियम, खेलगांव, रांची में “गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना” के तहत एक प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन राज्य के 10वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के 10वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा। यह योजना विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।
बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित नेमरा, धोरधोरा और आसपास के गांव के लोग पहली बार ‘बाबा’ की कमी को महसूस करेंगे। दिशोम गुरु शिबू सोरेन को यहां के लोग सम्मान से ‘बाबा’ कह कर ही संबोधित करते रहे हैं। नेमरा में दिशोम गुरु के जन्म की कई यादें में आज भी जिंदा हैं। उनके निधन के बाद उनका ये जन्मदिन उनके बिना मनाया जाएगा।