क्या कन्हैया कुमार होंगे बिहार में कांग्रेस का नया चेहरा? 'पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा' से बढ़ी सियासी हलचल

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Mar, 2025 08:50 AM

will kanhaiya kumar be the new face of congress in bihar

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, और सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट चुके हैं। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पार्टी की ओर से ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ की शुरुआत रविवार से होने जा रही है।

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, और सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट चुके हैं। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पार्टी की ओर से ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। इस यात्रा का नेतृत्व युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कर रही है, जिसकी शुरुआत पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से होगी। इसका ऐलान कांग्रेस नेता और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार पहले ही कर चुके हैं। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी अलग-अलग जिलों में भ्रमण कर पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे।

चंपारण से कांग्रेस की यात्रा, पटना में होगा समापन

कांग्रेस की यह यात्रा चंपारण से शुरू होकर कई जिलों से गुजरते हुए राजधानी पटना पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने बिहार की राजनीति में हलचल मचाई थी। अब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की यह नई यात्रा चर्चा का विषय बन गई है। राजनीतिक जानकार इसे कांग्रेस का चुनावी शंखनाद मान रहे हैं।

क्या कांग्रेस कन्हैया कुमार को बिहार में लॉन्च करने की तैयारी में?

इस यात्रा को लेकर सबसे बड़ी चर्चा यह है कि कांग्रेस कन्हैया कुमार को बिहार की राजनीति में मजबूती से लॉन्च करने की योजना बना रही है। पार्टी युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रोजगार, पलायन और नौकरी जैसे मुद्दों को केंद्र में रख रही है। हालांकि, आधिकारिक रूप से कांग्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस यात्रा का नेतृत्व कन्हैया कुमार करेंगे या नहीं। लेकिन सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस उन्हें बिहार चुनाव में एक बड़े चेहरे के रूप में पेश कर सकती है।

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी यात्रा में होंगे शामिल

बिहार कांग्रेस ने प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है। वे पटना से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे पूर्वी चंपारण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर भी जाएंगे। इसके बाद वे बेतिया के भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचकर कांग्रेस की इस यात्रा में शामिल होंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!