Edited By Ramanjot, Updated: 05 Feb, 2023 03:00 PM

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने रविवार को यहां बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के समस्तीपुर,सहरसा, मधुबनी, जयनगर, दौरा मधेपुरा, सुपौल, रक्सौल,जनकपुर रोड, बेतिया एवं नरकटियागंज समेत 17 स्टेशनों को विकसित करने के लिए चुना गया है। उन्होंने...
समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर समेत 17 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि बापूधाम मोतिहारी, दरभंगा एवं सीतामढ़ी को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए चुना गया है।
मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने रविवार को यहां बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के समस्तीपुर,सहरसा, मधुबनी, जयनगर, दौरा मधेपुरा, सुपौल, रक्सौल,जनकपुर रोड, बेतिया एवं नरकटियागंज समेत 17 स्टेशनों को विकसित करने के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावे दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी और सीतामढ़ी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इन स्टेशनों पर रेल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाए प्रदान की जाएगी।
आलोक अग्रवाल ने बताया कि इन स्टेशनों को विकसित करने के लिए केन्द्र ने बजट में बड़ी धनराशि आवंटित की है।