Bihar: दर्दनाक हादसा! बुझ गए दो घरों के चिराग, पतंग लूटने के दौरान गड्डे में गिरने से 2 बच्चों की मौत; सदमे में परिवार

Edited By Harman, Updated: 06 Oct, 2025 10:44 AM

2 children die after falling into a pit while trying to fly kites in muzaffarpur

मिली जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा थाने में गोशाला रोड स्थित रामबाग आदर्श नगर मोहल्ले की है।  रविवार की दोपहर पतंग लूटने के दौरान दो मासूम जलजमाव वाले गड्ढे में डूब गए। दोनों की मौत हो गई। मृतकों में स्व. इंद्रजीत कुमार का पुत्र राजा कुमार (9 वर्ष) और...

मुजफ्फरपुर (संतोष तिवारी) : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहलाने वाला हादसा घटित हुआ है। दरअसल यहां दो मासूमों की पतंग लूटने के दौरान जलजमाव वाले गड्ढे में डूबने से जान चली गई। वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे इलाका शोक में डूब गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा थाने में गोशाला रोड स्थित रामबाग आदर्श नगर मोहल्ले की है।  रविवार की दोपहर पतंग लूटने के दौरान दो मासूम जलजमाव वाले गड्ढे में डूब गए। दोनों की मौत हो गई। मृतकों में स्व. इंद्रजीत कुमार का पुत्र राजा कुमार (9 वर्ष) और लालबाबू कुमार सहनी का पुत्र आदर्श कुमार (9 वर्ष) था। राजा आदर्श नगर मोहल्ले का था, जबकि आदर्श का परिवार वहां किराये पर रहता है।

आक्रोशित परिजनों ने पुलिस और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीएंडटी चौक स्थित एक अस्पताल में हंगामा किया। उनका कहना था कि बारिश के कारण मोहल्ले में जलजमाव के कारण हादसा हुआ है। परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे। एएसपी टाउन वन सुरेश कुमार और मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज के समझाने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। फिलहाल इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा इलाका गमगीन हो गया है। मा-बाप गहरे सदमें में है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!