Edited By Ramanjot, Updated: 14 Feb, 2024 05:50 PM
#ManojManzil #JPsingh #Bhojpur #AraCourt #BiharPolitics
अगिआंव से CPI(ML) के विधायक मनोज मंजिल समेत 23 आरोपितों को आरा कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अगस्त 2015 में भोजपुर के बड़गांव में जय प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में यह फैसला सुनाया...
भोजपुर: अगिआंव से CPI(ML) के विधायक मनोज मंजिल समेत 23 आरोपितों को आरा कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अगस्त 2015 में भोजपुर के बड़गांव में जय प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में यह फैसला सुनाया गया। इस हत्याकांड में आरोपियों को उम्रकैद के साथ-साथ 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अब मनोज मंजिल की विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है।