शिवहर नगर परिषद चुनावः 32370 मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे प्रयोग, 11 जून को आएंगे नतीजे

Edited By Nitika, Updated: 09 Jun, 2023 03:03 PM

32370 voters are exercising their franchise

बिहार के शिवहर जिले में आज यानि शुक्रवार सुबह सात बजे से नगर परिषद शिवहर चुनाव जारी है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई। वहीं 11 जून को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे।

 

शिवहरः बिहार के शिवहर जिले में आज यानि शुक्रवार सुबह सात बजे से नगर परिषद शिवहर चुनाव जारी है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई। वहीं 11 जून को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी रामाशंकर एवं पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 48 मतदान केंद्रों पर सभापति, उपसभापति के साथ-साथ 26 वार्ड के वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान शुक्रवार सुबह सात से शाम पांच बजे तक संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि कुल 17060 पुरुष मतदाता तथा 15310 महिला मतदाता कुल 32370 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

वहीं रामशंकर ने कहा कि स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर 26 भवनों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नौ चलत मतदान केंद्र भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था की गई है।

पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष को तीन-तीन मतदान केंद्रों को जिम्मेदारी दी गई है। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!