Edited By Ramanjot, Updated: 08 Sep, 2024 12:25 PM
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में 11 अगस्त की सुबह 10 बजे दिन मानिकपुर से रक्शी चौक होते हुए बखरी जाने के क्रम में एक डिलीवरी ब्वाय से गाड़ी रोककर कलेक्शन का रूपया एवं फ्लिपकार्ट कंम्पनी का कुछ सामान लूट लिया गया था।...
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में फ्लिपकार्ट कर्मी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उछ्वेदन कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में 11 अगस्त की सुबह 10 बजे दिन मानिकपुर से रक्शी चौक होते हुए बखरी जाने के क्रम में एक डिलीवरी ब्वाय से गाड़ी रोककर कलेक्शन का रूपया एवं फ्लिपकार्ट कंम्पनी का कुछ सामान लूट लिया गया था। इस संबंध में गढ़पुरा थाना कांड- 94 / धारा - 309 (4) बीएनएस के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम के द्वारा लगातार सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना में संलिप्त एक युवक को रक्शी गांव से पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताए। इसके बाद पुलिस की टीम ने तीन अपराधी कुणाल कुमार, रंजन कुमार तथा सौरभ कुमार उर्फ सोल्जर को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि सौरभ कुमार के घर से लूट की घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध विधिसम्मत आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।