Edited By Ramanjot, Updated: 22 Aug, 2023 12:08 PM

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के शहबाजपुर स्थित घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस चर्चित थानाध्यक्ष हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग तीन एसआईटी टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने...
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में पिछले दिन मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नन्दकिशोर यादव की हुई नृशंस हत्या के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ने अंतर जिला पशु तस्कर गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
हत्या में उपयोग की गई देशी कट्टा समेत दो पिस्टल बरामद
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के शहबाजपुर स्थित घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस चर्चित थानाध्यक्ष हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग तीन एसआईटी टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि टीम ने समस्तीपुर समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल चार मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया और उसके पास से थानाध्यक्ष नन्दकिशोर यादव हत्या में उपयोग की गई देशी कट्टा समेत दो पिस्टल बरामद किया।
तिवारी ने बताया कि 32 लोगों का एक अंतर जिला गैंग है, जो नांलदा समेत राज्य के विभिन्न जिलों का रहने वाला है। यह गिरोह बिहार के अलग-अलग जगहों में पशुओं की चोरी कर बिहार समेत अन्य प्रदेशों मे तस्करी किया करता है। थानाध्यक्ष हत्याकांड मे शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर एसआईटी टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव टीम के साथ पिछले 15 अगस्त के तड़के समस्तीपुर जिले के शाहबाजपुर गांव गये थे तभी अपराधियो ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।