Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jul, 2025 03:11 PM
#barishkakahar #bahgayisadak #bakhri #begusarai
बेगूसराय में लगातार हो रही बारिश और पानी की दबाव से एक सड़क धंस गई। बखरी-चकहमीद-शीतल रामपुर रोड का एक हिस्सा धंस गया है। सड़क के धंस जाने से बखरी बिथान रोड पर आवाजाही पूरी तरह से ठप...
बेगूसराय: बेगूसराय में लगातार हो रही बारिश और पानी की दबाव से एक सड़क धंस गई। बखरी-चकहमीद-शीतल रामपुर रोड का एक हिस्सा धंस गया है। सड़क के धंस जाने से बखरी बिथान रोड पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। वहीं सड़क के धंस जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर ने घटनास्थल का जायजा लिया। आम लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण एक साल पहले ही हुआ था लेकिन एक साल पहले बनी सड़क तेज बारिश को झेल नहीं पाई.... सड़क को नुकसान होने से आस पास के ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। यह सड़क बखरी और समस्तीपुर जिले के हसनपुर और बिथान प्रखंड को जोड़ता है....