Edited By Ramanjot, Updated: 22 Aug, 2023 03:05 PM

अनुजाति एवं अनुजनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत राज्य स्कीम मद से डॉ. भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखंड सह अंचल मसौढ़ी, जिला-पटना में विद्यालय भवनों ( 720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल...
पटना: आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 25 (पचीस) एजेंडों पर निर्णय लिए गए। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ एस सिद्धार्थ ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तहत सहरसा जिला में नए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व अन्य सभी प्रमंडलों में यह व्यवस्था थी मात्र सहरसा प्रमंडल इससे वंचित था। अतः आज मंत्रिमंडल की बैठक में इसपर निर्णय लिया गया।
अनुजाति एवं अनुजनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत राज्य स्कीम मद से डॉ. भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखंड सह अंचल मसौढ़ी, जिला-पटना में विद्यालय भवनों ( 720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल ₹46,07,97,000/- (छियालीस करोड सात लाख सन्तानवे हजार रू.) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। अनुजाति एवं अनुजनजाति कल्याण विभाग के ही तहत राज्य स्कीम मद से डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय ब्लॉक सह जोन अकबरपुर, जिला- नवादा में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल ₹46,07,97,000/- (छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रू. ) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
अनुजाति एवं अनुजनजाति कल्याण विभाग के ही तहत राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड सह अंचल छातापुर, जिला सुपौल में विद्यालय भवनों ( 720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल ₹46,07,97,000/- (छियालीस करोड सात लाख सन्तानवे हजार रु० ) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। अनु जाति एवं अनुजनजाति कल्याण विभाग के ही तहत राज्य स्कीम मद से डॉ. भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड -सह- अंचल विभुतिपुर, जिला- समस्तीपुर में विद्यालय भवनों ( 720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल ₹46,07,97,000/- (छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रू.) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।