Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Aug, 2024 06:31 PM
बिहार शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को बाढ़ क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का आदेश देने का अधिकार दे दिया है। उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि भीषण बाढ़ से प्रभावित होने की स्थिति में जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय बन्द...
पटना: बिहार शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को बाढ़ क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का आदेश देने का अधिकार दे दिया है। उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि भीषण बाढ़ से प्रभावित होने की स्थिति में जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय बन्द करने के संबंध में आपदा प्रबंधन के सुसंगत प्रावधानों के तहत आप स्वयं आदेश निर्गत कर सकेंगे।
बता दें कि इससे पहले बिहार शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन घाटों से शिक्षक/कर्मी / बच्चे विद्यालय नदी पार कर आते जाते है, उन घाटों पर सरकारी नाव की व्यवस्था की जाय। साथ ही नाव पर लाइफ जैकेट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई जाएं।
गौरतलब हो कि शुक्रवार को पटना के दानापुर नासरीगंज घाट पर नाव से स्कूल जा रहे एक बीपीएससी शिक्षक की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई थी। वहीं, शिक्षक के डूबने की घटना के बाद सरकार एक्शन में आ गई है।