यात्रिगण कृपया ध्यान दें! न्यू बरौनी लूप लाइन में निर्माण कार्य को लेकर आज से पटना-सहरसा के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Dec, 2022 11:22 AM

all trains running between patna saharsa canceled from today

वहीं 8 दिसंबर तक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन कर चलाया जा रहा है, जिसमें वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। वहीं सहरसा से पटना जाने वाले यात्रियों को 8 दिसंबर...

पटनाः आज से पटना और सहरसा के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, हाजीपुर जोन स्थित न्यू बरौनी लूप लाइन में रेलवे निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके कारण 5 से 8 दिसंबर तक कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। इसकी सूचना हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

वहीं 8 दिसंबर तक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन कर चलाया जा रहा है, जिसमें वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। वहीं सहरसा से पटना जाने वाले यात्रियों को 8 दिसंबर तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 5 से 8 दिसंबर तक हाजीपुर जोन स्थित न्यू बरौनी लूप लाइन में रेलवे निर्माण का कार्य होगा। इसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा हैं।

इन ट्रेनों को किया गया आंशिक रूप से रद्द
सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस संख्या न. 12567ः 6 से 8 दिसंबर तक नहीं चलेगी और पटना सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस संख्या न.12568ः 6 से 8 दिसंबर तक नहीं आएगी। इसके अलावा सहरसा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या न. 13227ः 6 से 8 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या न.-13228ः 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
सहरसा से पाटलिपुत्र तक जाने वाली सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस न. संख्या- 13205ः आज 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को नहीं संचालित होगी।
सहरसा से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन संख्या-13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस कल 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को नहीं खुलेगी। 
हटिया से सहरसा के रास्ते पूर्णिया कोर्ट तक जाने वाली ट्रेन न.संख्या-18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस 5 से 8 दिसंबर तक नहीं चलाई जाएगी।
पूर्णिया कोर्ट से सहरसा के रास्ते हटिया तक जाने वाली पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस संख्या न.-18625ः 6 से 9 दिसंबर तक नहीं चलेगी।

वैशाली एक्सप्रेस सहित दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में भी किया गया परिवर्तन
सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या न.-12553ः 6 से 8 दिसंबर तक भाया खगड़िया, नरहन, समस्तीपुर के रास्ते निकलेगी।
सहरसा से बांद्रा के लिए चलने वाली बांद्रा-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या न. 22914ः 6 दिसंबर को वाया खगड़िया , मुंगेर , क्यूल के रास्ते बांद्रा जाएगी। सहरसा से आनंद विहार के लिए खुलने वाली सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन संख्या न. - 15529ः 7 दिसंबर को खगड़िया , नरहन , हसनपुर,समस्तीपुर के रास्ते निकलेगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!