DA Hike: केंद्र कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का हुआ ऐलान, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी?

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Mar, 2025 04:48 PM

announcement of increase in da of government employees

DA Hike 2025: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनर्स (Pensionors) को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है।...

DA Hike 2025: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनर्स (Pensionors) को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते पर अहम फैसला लिया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स का महंगाई राहत (DR) 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। सरकार से इस फैसले से करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

1 जनवरी से होगा प्रभावी ।। Dearness Allowances Hike 

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike 2025) 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी । दरअसल, सरकार साल में दो बार यानी कि जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। अक्‍सर मार्च में होली के आसपास महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा किया जाता है। वहीं दूसरी बार जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा अक्सर अक्टूबर या नवंबर में की जाती है। 

सैलरी में होगा इतना इजाफा ।। Salary Increment 

उदाहरण के लिए, अगर किसी का मूल वेतन 50 हजार रुपये है तो 55 फीसदी के डीए के हिसाब से उसे ₹27,500 महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं 70 हजार रुपए बेस‍िक सैलरी पर ₹38,500 महंगाई भत्ता मिलेगा। इसी तरह जिनकी सैलरी ₹1,00,000 है, उन्हें 55 हजार रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा। 


पिछले साल इतना बढ़ा था महंगाई भत्ता

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। तब डीए बढ़कर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। अब डीए बेसिक सैलरी का 53 फीसदी है। साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 53 फीसदी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!