Edited By Harman, Updated: 16 Nov, 2024 02:27 PM
राजधानी पटना के दानापुर में आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल आज यानि शनिवार को दौड़ में शामिल होने के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। लेकिन अभ्यर्थियों की भारी संख्या होने के चलते दौड़ की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। वहीं...
पटना: राजधानी पटना के दानापुर में आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल आज यानि शनिवार को दौड़ में शामिल होने के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। लेकिन अभ्यर्थियों की भारी संख्या होने के चलते दौड़ की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। वहीं इस बात से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल मचाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आक्रोशित अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
गुस्साए अभ्यर्थियों ने सैनिक चौक पर लगाया जाम
वहीं, दौड़ नहीं होने पर गुस्साए अभ्यर्थियों ने सैनिक चौक पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात ठप हो गया। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए सैन्य अधिकारी और पुलिस ने काफी प्रयास किए। लेकिन जब वे शांत नहीं हुए तो पुलिस को बल का प्रयोग कर स्थिति को काबू करना पड़ा। इस दौरान एएसपी भानु प्रताप सिंह और सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
दौड़ में शामिल होने के लिए पहुंचे 30 हजार युवा
बताया जा रहा है कि 12 नवंबर से टीए (टेरिटोरियल आर्मी) भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को बीआरसी के पीटी मैदान में दौड़ के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं शनिवार को दौड़ में शामिल होने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से करीब 30 हजार युवा पहुंचे, लेकिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए भर्ती अधिकारियों ने दौड़ की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया।