ललन सिंह के समर्थन में आए अशोक चौधरी, कहा- CM नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए जितना काम किया, उतना वोट नहीं मिला

Edited By Harman, Updated: 25 Nov, 2024 04:32 PM

ashok chaudhary came in support of lalan singh

जदयू नेता ललन सिंह द्वारा मुसलमानों पर दिए हुए बयान को लेकर बिहार में राजनीतिक बवाल मच चुका है। विपक्ष इसे लेकर सत्तारूढ़ दल पर लगातार निशाना साध रहा है। वहीं अशोक चौधरी ने ललन सिंह के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार मेरा परिवार के...

पटना: जदयू नेता ललन सिंह द्वारा अल्पसंख्यकों पर दिए हुए बयान को लेकर बिहार में राजनीतिक बवाल मच चुका है। विपक्ष इसे लेकर सत्तारूढ़ दल पर लगातार निशाना साध रहा है। वहीं अशोक चौधरी ने ललन सिंह के बयान का समर्थन किया। ललन सिंह के इस बयान पर कि 'अल्पसंख्यक जेडीयू को वोट नहीं देते', इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि पूरा बिहार मेरा परिवार के जिस भावना के साथ नीतीश कुमार ने काम किया। अल्पसंख्यकों का उस तरीके से हमें वोट नहीं मिलता। हमें उसे पर काम करना होगा। ललन सिंह के कहने का मूल उद्देश्य यही था।

अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, हमारे नेता का कहना था कि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्ष के कार्यकाल में 40-50 करोड़ के बजट से 700 योजनाओं को करने का काम किया। हिंदुस्तान में बिहार पहला राज्य है जहां बीपीएससी, आईएएस की कोचिंग के लिए रेजिडेंशियल कोचिंग की व्यवस्था नीतीश कुमार ने की है। इस प्रदेश में मदरसों में सातवां पे कमीशन चालू किया। 

अशोक चौधरी ने  कहा कि बिहार समाजवादियों की धरती है। नीतीश कुमार न तो हिंदू है न मुसलमान है, न वह सिख हैं न इसाई है। वह एक इंसान है। उन्होंने आगे कहा कि 18-19 साल में हमारे नेता यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के द्वारा ललन सिंह के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। ललन सिंह के कहने का मतलब कुछ और था।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!