कटिहार में बामसेफ का क्लस्टर अधिवेशन, लोकतंत्र और संविधान की सफलता का लोक महोत्सव विषय पर हुई चर्चा

Edited By Nitika, Updated: 26 Aug, 2024 03:22 PM

bamcef s cluster convention in katihar

बिहार के कटिहार में बामसेफ का क्लस्टर अधिवेशन आयोजित हुआ, जिसमें लोकतंत्र और संविधान की सफलता के लोकमहोत्सव विषय पर चर्चा हुई। वहीं इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

कटिहारः बिहार के कटिहार में बामसेफ का क्लस्टर अधिवेशन आयोजित हुआ, जिसमें लोकतंत्र और संविधान की सफलता के लोकमहोत्सव विषय पर चर्चा हुई। वहीं इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

PunjabKesari

कटिहार के टाउन हॉल में बामसेफ का क्लस्टर अधिवेशन आयोजित किया गया है। इस अधिवेशन में कटिहार के अलावा पूर्णिया, अररिया, किशनगंज समेत आसपास के जिलों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बामसेफ के राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोज कुमार ने कहा कि क्लस्टर अधिवेशन के माध्यम से लोगों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक करना है। कैडर को संगठन चलाने के गुर सिखाने हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने जो लोगों को अधिकार दिए हैं, वह सही मायनों में लोगों तक नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं इस मौके पर हरेराम सिंह ने बताया कि क्लस्टर अधिवेशन में जो विषय हमने चुना हैं, उसे हम बुनियादी तौर पर 5 सालों से चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया था कि भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा, संवर्धन इस नाम से कार्यक्रम चलाया जाएगा, जो आज चल भी रहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि बामसेफ ने पूरे देश के 18 राज्यों में एक साथ 200 जगहों पर क्लस्टर अधिवेशन आयोजित किए हैं। इसका मकसद भारत के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लाभ और उपलब्धियों का सार्वजनिक जागरण और उत्सव की नई परिपाटी और सभ्यता को स्थापित करने की कवायद हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!