बेगूसराय में भी योगी के यूपी मॉडल लागूः खुले में मांस बिक्री पर लगी रोक, अवेहलना करने पर होगी कार्रवाई

Edited By Nitika, Updated: 31 Jul, 2024 04:04 PM

begusarai sale of meat in the open is banned

बिहार के बेगूसराय में भी अब योगी के यूपी मॉडल लागू होने जा रहा है। दरअसल, गिरिराज सिंह के लगातार मांग के बाद नगर निगम बेगूसराय में बिना निबंधन के और खुले में चलने वाले मीट मांस की दुकानों को बंद कराया जा रहा और साथ ही स्पष्ट हिदायत दी गई है की खुले...

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में भी अब योगी के यूपी मॉडल लागू होने जा रहा है। दरअसल, गिरिराज सिंह के लगातार मांग के बाद नगर निगम बेगूसराय में बिना निबंधन के और खुले में चलने वाले मीट मांस की दुकानों को बंद कराया जा रहा और साथ ही स्पष्ट हिदायत दी गई है की खुले में मीट और मुर्गा की दुकान नहीं लगाए जाएंगे और बिना निबंधन के मीट मुर्गा के दुकान पकड़े गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर निगम के इस आदेश के बाद लोग यह कहने लगे हैं कि अब बिहार के बेगूसराय में भी योगी के यूपी मॉडल की तर्ज पर धीरे-धीरे हिंदू धर्मावलंबियों के धर्म की रक्षा को लेकर प्रशासन सजग हो रहा है।

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही मीट मांस की दुकान चलाने का निर्देश
बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसी दौरान एनएच 31 किनारे खुले में चल रहे मीट मांस के दुकानों को हटाया गया है और अब नगर निगम प्रशासन इसे अभियान के रूप में लेते हुए ना तो खुले में मीट मांस की दुकान चलेगी और ना ही बिना निबंधन के दुकानों को चलने दिया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही मीट मांस की दुकान चलाने का निर्देश दिया है।

संविधान की धारा 345 में भी खुले में मीट बेचना प्रतिबंधित
वहीं मेयर पिंकी देवी ने बताया कि यह सरकार और हाई कोर्ट की भी गाइडलाइन है। साथ ही संविधान की धारा 345 में लिखा हुआ है कि खुले में मीट नहीं बचा जा सकता है। शहर को बेहतर बनाने के लिए या कदम उठाए जा रहा है। जो लोग बिना रजिस्ट्रेशन के मीट बेच रहे हैं वह नगर निगम से रजिस्ट्रेशन करा कर और अच्छा जगह चिन्हित करके इसको बेचने का काम करें। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह सिर्फ सावन को लेकर ही नहीं लगातार यह अभियान चलाया जाएगा।

खुले में मीट बेचना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि सेहत के लिए यह बहुत हानिकारक है। अगर खुले में मांस बेचा जाता है तो बहुत तरह के जंक डेवलप होना शुरू हो जाता है, जो संक्रमण का कारण बनता है। अगर 2 घंटे से ज्यादा रखना है तो उसे फ्रीजर में रखना चाहिए। खुले में मांस नहीं बेचना चाहिए बल्कि काला कपड़ा से ढक कर रखना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!