Cyber Crime... क्लोन चेक के जरिए DM के खाते से 1.29 करोड़ का फर्जीवाड़ा, पटना से दंपत्ति गिरफ्तार

Edited By Nitika, Updated: 02 May, 2022 04:50 PM

big fraud from dm account through clone check

बढ़ते ऑनलाइन के चलन के साथ ही साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ रहे हैं। साइबर ठग नित नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर साइबर ठगों ने क्लोन चेक के जरिए जिलाधिकारी को फर्जीवाड़े का...

 

पटनाः बढ़ते ऑनलाइन के चलन के साथ ही साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ रहे हैं। साइबर ठग नित नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर साइबर ठगों ने क्लोन चेक के जरिए जिलाधिकारी को फर्जीवाड़े का शिकार बनाया।

जानकारी के अनुसार, मामला फुलवारीशरीफ के इसोपुर का है, जहां पर अजमत और उनकी पत्नी छिपकर रह रहे थे। इसी बीच उन्होंने चेक क्लोन कर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के डीएम के बैंक अकाउंट से 1.29 करोड़ रुपए निकाल लिए। वहीं निकासी के बाद दंपत्ति ने पैसों को मुंबई और दिल्ली के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए पटना के फुलवारीशरीफ में रहने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल बिहार से 4, मुंबई और दिल्‍ली से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!