Bihar News: सीमांचल के छोटे जिले ने CM नीतीश के जिले को पछाड़ा, सरकार ने जारी की चौंकाने वाली रैंकिंग

Edited By Mamta Yadav, Updated: 13 Sep, 2024 03:59 AM

bihar news a small district of seemanchal overtook cm nitish s district

बिहार विकास मिशन द्वारा प्रत्येक माह 'सात निश्चय-1' एवं 'सात निश्चय-2' की महत्वपूर्ण योजनाओं में जिले की उपलब्धि के आधार पर जिलों का समेकित रैंकिंग प्रतिवेदन तैयार किया जाता है। ज्ञातव्य है कि जिलों की रैंकिंग सात निश्चय में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट...

Patna News: बिहार विकास मिशन द्वारा प्रत्येक माह 'सात निश्चय-1' एवं 'सात निश्चय-2' की महत्वपूर्ण योजनाओं में जिले की उपलब्धि के आधार पर जिलों का समेकित रैंकिंग प्रतिवेदन तैयार किया जाता है। ज्ञातव्य है कि जिलों की रैंकिंग सात निश्चय में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम में उनकी उपलब्धियों के आधार पर की जाती है एवं सात निश्चय-2 की योजनाओं में हर खेत तक सिंचाई का पानी, हर घर नल का जल का अनुरक्षण, सभी गाँवों में स्ट्रीट लाईट योजना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन आदि की उपलब्धियाँ के आधार पर मूल्यांकन होते हैं। 'सात निश्चय' की संबंधित योजनाओं में कुल 100 अंकों में जिलों के मूल्यांकन के आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है।

सर्वप्रथम उपर्युक्त वर्णित योजनाओं की जिलावार रैंकिंग की जाती है एवं तत्पश्चात् योजनाओं की प्राथमिकता के आधार पर उसकी अधिमानता का निर्धारण करते हुये समेकित रैंकिंग प्रतिवेदन प्रत्येक माह प्रकाशित किया जाता है। बिहार विकास मिशन द्वारा प्रकाशित माह जुलाई, 2024 के जिलों के समेकित रैंकिंग प्रतिवेदन के अनुसार शीर्ष 10 जिलों में क्रमशः अररिया (76.22), बक्सर (74.90), नालन्दा (74.21), मुजफ्फरपुर (73.41), समस्तीपुर (72.77), कैमूर (72.77), लखीसराय (72.18), रोहतास (71.16), सीवान (70.06) एवं किशनगंज (68.65) विद्यमान रहे हैं।

जबकि निम्नतर पाँच के प्रक्रम में मधुबनी (53.37), मधेपुरा (55.11), वैशाली (57.20), सहरसा (57.26) एवं बेगूसराय (58.02) रेखांकित किये गये हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!