Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Oct, 2023 05:38 PM

Bihar Top 10 News: बिहार में डेंगू के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है, इस साल सितंबर में इस बीमारी के 6,146 मामले सामने आए, यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में इस महीने में सबसे अधिक है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Minister Giriraj...
Bihar Top 10 News: बिहार में डेंगू के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है, इस साल सितंबर में इस बीमारी के 6,146 मामले सामने आए, यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में इस महीने में सबसे अधिक है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Minister Giriraj Singh) आज यानी रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने राजद (RJD) पर जमकर हमला बोला। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
पटना पहुंचते ही फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का राजद पर हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Minister Giriraj Singh) आज यानी रविवार को दिल्ली से पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने राजद (RJD) पर जमकर हमला बोला।
Dengue In Bihar: बिहार में बेकाबू हुआ डेंगू
बिहार में डेंगू के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है, इस साल सितंबर में इस बीमारी के 6,146 मामले सामने आए, यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में इस महीने में सबसे अधिक है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस साल डेंगू के 6,421 मामले सामने आए, इनमें से 6,146 केवल सितंबर में सामने आए हैं।
पटना की सड़कों पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने लगाया झाड़ू
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कालीघाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी सांसद ने झाड़ू लगाकर सफाई की और स्वच्छता के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार
बिहार में खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सूर्यमंदिर चौक के पास एक निजी अस्पताल में सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा एवं सेटिंग करने की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भोक्ता हत्याकांड: NIA ने जेल में बंद चार माओवादियों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
बिहार में औरंगाबाद जिले के चर्चित नरेश सिंह भोक्ता हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को विशेष अदालत में मामले के जेल में बंद चार अभियुक्तों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया।
"जल्द समाप्त हो जाएगी जदयू, खंड-खंड में बंटती दिख रही पार्टी"
लोक जनशक्ति पार्टी रा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ( Chirag Paswan) ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पार्टी के बारे में कहा कि जल्द ही आने वाले समय में पार्टी समाप्त हो जाएगी और पार्टी अभी से ही खंड-खंड में बंटती दिख रही हैं। क्योंकि इन्होंने जनता के सामने अपना विश्वास खो दिया हैं।
सिद्दीकी की 'लिपस्टिक' वाली टिप्पणी को लेकर RJD की हो रही आलोचना
बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को शनिवार को अपने एक शीर्ष नेता की टिप्पणियों को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा, जिन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक अपने मौजूदा स्वरूप में केवल ‘लिपस्टिक' लगाने वाली और ‘बॉब कट हेयरस्टाइल' रखने वाली महिलाओं को फायदा पहुंचाएगा।
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बॉबकट वाले बयान पर बोली BJP प्रवक्ता- RJD महिलाओं की नहीं करती इज्जत
अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के महिला विरोधी बयान पर भाजपा प्रवक्ता सुहेली मेहता (Suheli Mehta) ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का यह स्वभाव ही है, वह महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं।
Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
पटना से राजगीर के लिए 03 अक्टूबर से अब प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन पटना और राजगीर के मध्य 03 अक्टूबर 2023 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।
इंडिगो की फ्लाइट में गलत व्यवहार कर रहा था यात्री, पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया
अहमदाबाद से पटना आई इंडिगो की उड़ान में कथित तौर पर उद्दंड व्यवहार करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को पटना हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान के अपराह्न तीन बजे विमान हवाई अड्डे पर उतरते ही आरोपी यात्री को तत्काल पुलिस को सौंप दिया गया।