Bihar Top 10 News: CM ने ललित नारायण मिश्रा संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का किया उद्घाटन तो तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Nov, 2023 06:15 PM

bihar top 10 news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण...

Bihar Top 10 News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। वहीं, नवादा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां पर तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

CM नीतीश ने ललित नारायण मिश्रा संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।

Bihar: नवादा में बड़ा हादसा... तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
बिहार के नवादा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां पर तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग और पटना के बीच चलेगी पूजा विशेष ट्रेन
छठ पूजा के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ और सुविधाओं के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के दुर्ग तथा बिहार की राजधानी पटना के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन बरास्ता राउरकेला, रांची, गया चलाई जाएगी। 

भूसा लदे ट्रक से 35 लाख रुपए की विदेशी शराब की जब्त
पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है।

बिहार के दरभंगा में बना पहला मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण
बिहार में दरभंगा प्रमंडल के लिए बिहार मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण का गठन कर दिया गया है। बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में आयुक्त दरभंगा, (प्रमंडल दरभंगा) मनीष कुमार द्वारा न्यायाधिकरण का गठन कर दिया गया है।

Chhath Puja: DM-SSP के साथ पटना आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण
चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा ऐसे तो पूरे देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस पूजा की बिहार में अलग ही खास मान्यता है। छठ पूजा में छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए आम लोग तो मदद करते ही हैं साथ ही जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा रहता है।

बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत
बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंद डाला। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है।

अवैध धनशोधन मामले में विधान पार्षद राधाचरण साह समेत 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपए के अवैध धनशोधन मामले में बिहार में पटना की एक विशेष अदालत में विधान पार्षद (एमएलसी) राधाचरण साह समेत छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

"नीतीश कुमार अराजक तत्वों में फंस गए हैं, उन्हें दवा खिलाई जा रही"
पूर्व सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar)​ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अराजक तत्वों में फंस गए हैं, उन्हें दवा खिलाया जा रहा हैं, उनकी मानसिक स्थिति को बिगाड़ दिया गया हैं।

Diwali 2023: दिवाली-छठ पूजा पर चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
दीपावली और छठ महापर्व पर सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि इस बार बिहार के विभिन्न जिलों में 24 कंपनियां बिहार विशेष पुलिस बलों की तैनाती होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!