Edited By Ramanjot, Updated: 03 Apr, 2023 11:20 AM
#BiharViolence #BiharNews #RamNavami #Sasaramviolencecase
रोहतास (Rohtas) के डीएम धर्मेन्द्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) ने कहा कि सासाराम शहर में बीते दिन कुछ मोहल्ले में दो गुटों में हुए हिंसक झड़प मामले में दोनों समुदाय से 18 लोगों को गिरफ्तार...
पटनाः सासाराम शहर में बीते दिन कुछ मोहल्ले में दो गुटों में हुए हिंसक झड़प मामले में दोनों समुदाय से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि सासाराम में जो दंगे हुए वह सरासर प्रशासन से मिलकर नीतीश कुमार के द्वारा सुनियोजित दंगे हैं। इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है। स्थानीय थाना के अधिकारी और उसके साथ एसडीओ और जिला अधिकारी सब ने मिलकर दंगा करवाए हैं और 144 की बात से भी इंकार कर रहे हैं, लेकिन देखा भी जा रहा है कि माइक लेकर लोगों को 144 धारा लगने के बात स्थानीय थाना और अधिकारी घूम घम कर लोगों को बताते फिर रहे हैं। एक तरफ जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि प्रशासन की तरफ से धारा 144 नहीं लगाई गई है।