Edited By Nitika, Updated: 01 Mar, 2023 04:27 PM

बिहार विधानसभा में बुधवार को वैशाली जिले में एक शहीद के अपमान के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और बाद में सरकार के जवाब पर असंतोष जताते हुए सदन से बहिर्गमन किया।
पटनाः बिहार विधानसभा में बुधवार को वैशाली जिले में एक शहीद के अपमान के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और बाद में सरकार के जवाब पर असंतोष जताते हुए सदन से बहिर्गमन किया।
विधानसभा में आज भोजनावकाश से पूर्व कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्यों ने वैशाली जिले में गलवान घाटी के एक शहीद के अपमान के मुद्दे को उठाया और प्रश्नकाल को स्थगित करते हुए इस पर चर्चा करवाने की मांग की। सभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भाजपा सदस्यों की इस मांग को नहीं माना और प्रश्नकाल जारी रखा, जिसके बाद विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए और पोस्टर लहराने लगे। शोरगुल और नारेबाजी के बीच ही प्रश्नोत्तरकाल चलता रहा लेकिन जब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए तब भाजपा के सदस्यों का हंगामा और बढ़ गया।
भाजपा के सदस्य सदन के बीच में रखी हुई कुर्सी को टेबल के ऊपर रखकर हंगामा करने लगे, इस पर सभा अध्यक्ष ने मार्शल को कुर्सी हटाने और हंगामा करे सदस्यों को चेतावनी दी कि यदि वे ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ वह कठोर कार्रवाई करेंगे।