31 अगस्त और 01 सितंबर को विशेष टीकाकरण अभियान चलाएगी BJP: संजय जायसवाल

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Aug, 2021 10:52 AM

bjp will run special vaccination campaign on 31 august and 01 september

डॉ. जायसवाल ने रविवार को आगामी 31 अगस्त और 01 सितंबर को पार्टी द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाए जाने की घोषणा करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के अथक प्रयासों,...

पटनाः बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने रविवार को बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उनकी पार्टी 31 अगस्त और 01 सितंबर को विशेष टीकाकरण अभियान चलाएगी।

डॉ. जायसवाल ने रविवार को आगामी 31 अगस्त और 01 सितंबर को पार्टी द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाए जाने की घोषणा करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के अथक प्रयासों, स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और जनता की जागरूकता से आज बिहार में कोरोना का दूसरा आवेग भी शांत हो चुका है लेकिन इससे हमारी सतकर्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस लड़ाई में टीकाकरण ही सबसे अमोघ हथियार है। देश और दुनिया के विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना से दीर्घकालिक एवं विश्वसनीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र रास्ता है। इससे हमारे शरीर में विकसित होने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता कहीं लंबे समय तक प्रभावी रहती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!