Dengue In Bihar: डेंगू को लेकर बक्सर जिला प्रशासन अलर्ट, DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Sep, 2023 01:33 PM

buxar district administration alert regarding dengue

बिहार में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसके मद्देनजर प्रत्येक जिलों में इसके प्रति स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। ताकि सूबे में डेंगू के मरीजों को इलाज के अभाव से अपनी जान गंवानी न पड़े। इसी कड़ी में बुधवार को बक्सर जिला...

बक्सर: बिहार में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसके मद्देनजर प्रत्येक जिलों में इसके प्रति स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। ताकि सूबे में डेंगू के मरीजों को इलाज के अभाव से अपनी जान गंवानी न पड़े। इसी कड़ी में बुधवार को बक्सर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। वहीं, जिलाधिकारी को अचानक सदर अस्पताल में देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।

जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में ब्लड टेस्टिंग सेंटर, ब्लड डोनेशन सेंटर एवं डेंगू के उपचार के लिए तैयार किए गए 10 मच्छरदानी युक्त बेडो सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इतना ही नहीं, सदर अस्पताल में आए हुए मरीजों के परिजनों से अस्पताल द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही दवाईयों, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य के संबंध में भी जिला पदाधिकारी ने जानकारियां प्राप्त की। साथ ही उन्होंने नगर परिषद बक्सर/डुमरांव एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को रोस्टर बनाते हुए नियमित रूप से फॉगिंग कराने एवं एंटी लार्वा का स्प्रे कराने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिए ये निर्देश
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया कि वो नियमित रूप से घरों में जाकर व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए डेंगू से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करें कि घरों के आस पास या घर के अंदर (कूलर, गमला, बाल्टी एवं अन्य सामग्रियों में) साफ पानी जमा नहीं होने दे, क्योंकि डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं। घरों के अंदर साफ सफाई बनाए रखें। नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें। बता दें कि डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय काटता है। डेंगू की बीमारी संक्रमित एडीज मच्छर द्वारा काटे जाने पर फैलती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!