Edited By Harman, Updated: 02 Sep, 2024 02:28 PM
:जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने पार्टी छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ तौर पर कह दिया कि वो जेडीयू नहीं छोड़ रहे हैं।
पटना:जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने पार्टी छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ तौर पर कह दिया कि वो जेडीयू नहीं छोड़ रहे हैं।
"पार्टी छोड़कर जाने का सवाल ही नहीं "
चंद्रिका राय ने कहा, 'नीतीश कुमार मेरे आदर्श हैं और उनके नेतृत्व में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। पार्टी छोड़कर जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता।' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह जेडीयू के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे।
पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें चल रही थी कि चंद्रिका राय जो कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी भी हैं, जेडीयू को छोड़ सकते है। ये अफवाहें राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थी। पर इस बीच उनके बयान ने सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।
बता दें कि आज पटना में स्व. दारोगा राय की जयंती मनाई गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, विजय कुमार चौधरी, दारोगा राय के पुत्र चन्द्रिका राय समेत कई मंत्री मौजूद थे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्रिका राय ने पार्टी छोड़ने की सभी अफवाहों का खंडन किया।