यात्रियों के लिए जरुरी सूचनाः बिहार से गुजरने वाली 27 ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव, यहां देखें List

Edited By Nitika, Updated: 27 Jul, 2022 01:51 PM

change in the route of 27 trains passing through bihar see the list here

दरअसल, लखनऊ मंडल के अकबरपुर व गोसाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य चल रहा है, जिसके चलते प्रीएनआई/एनआई कार्य को देखते हुए खुलने/गुजरने वाली 27 ट्रेनों के रूट का परिचालन ने फेरबदल किया है। जिन ट्रेनों में परिवर्तन हुआ है उनका विवरण इस प्रकार से...

मुजफ्फरपुरः बिहार में ट्रेनों का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सूचना है। बिहार से गुजरने वाली लगभग 27 ट्रेनों के रूट में फेरबदल किया गया हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है। वहीं गाड़ी में सफर करने से पहले एक बार इस खबर को जरुर पढ़ें। दरअसल, लखनऊ मंडल के अकबरपुर व गोसाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य चल रहा है, जिसके चलते प्रीएनआई/एनआई कार्य को देखते हुए खुलने/गुजरने वाली 27 ट्रेनों के रूट का परिचालन ने फेरबदल किया है। जिन ट्रेनों में परिवर्तन हुआ है उनका विवरण इस प्रकार से है।

4 अगस्त हावड़ा से खुलने वाली 13009 हावड़ा-योग नगरी-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 4 अगस्त तक योग नगरी-ऋषिकेश से खुलने वाली 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-रायबरेली-उंचाहार-फाफामउ-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। 4 अगस्त धनबाद से खुलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-उंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 4 अगस्त तक फिरोजपुर से खुलने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-रायबरेली-उंचाहार-फाफामउ-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। 27 जुलाई, 1अगस्त और 3 अगस्त को टाटा से खुलने वाली 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 27 जुलाई, 29 जुलाई एवं 3 अगस्त को अमृतसर से खुलने वाली 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

1 अगस्त को गुवाहाटी से खुलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 29 जुलाई को ओखा से खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। 27 जुलाई एवं 3 अगस्त को कामाख्या से खुलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 30 जुलाई को गांधीधाम से खुलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी। 28 जुलाई और 4 अगस्त को रक्सौल से खुलने वाली 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 27 जुलाई एवं 3 अगस्त को आनंद विहार से खुलने वाली 14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी । 28 जुलाई ,29 जुलाई, 31 जुलाई एवं 4 अगस्त को कोटा से खुलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी ।

29 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी। 30 जुलाई को इंदौर से खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर- जफराबाद के रास्ते चलायी जाएगी। 27, 29 , 31 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को मालदा टाउन से खुलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 28 , 29 , 31 जुलाई , 2 तथा 4 अगस्त को दिल्ली से खुलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाएगी। 2 अगस्त को आसनसोल से खुलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। 27 जुलाई एवं 3 अगस्त को गोंडा से खुलने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी। 29,31 जुलाई एवं 2 अगस्त को किशनगंज से खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।

28 जुलाई, 1, 2 और 4 अगस्त को अजमेर से खुलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। 29, 31 जुलाई, 2 एवं 5 अगस्त को जयनगर से खुलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। 27 व 30 जुलाई, 1 एवं 3 को अमृतसर से खुलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलाई जाएगी। 29 और 31 जुलाई, 2 एवं 5 अगस्त को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। 27, 29, 31 अगस्त एवं 3 अगस्त को अमृतसर से खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। 29 जुलाई को अहमदाबाद से खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। 1 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!