Edited By Nitika, Updated: 24 Jan, 2023 02:20 PM

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मुख्य सचिवालय में अपने कर कमलों से बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण पोर्टल को लॉन्च किया।
पटनाः बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मुख्य सचिवालय में अपने कर कमलों से बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण पोर्टल को लॉन्च किया।

इस अवसर पर प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग प्रबंध निदेशक, बेल्ट्रॉन, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। यह पोर्टल सर्वेक्षण कार्य की सभी प्रकार के डिजिटल प्रबंधन के लिए उपयोगी होगा।
वहीं इस पोर्टल पर प्रथम चरण में एकत्रित की गई। सभी आंकड़ों की प्रविष्टि की जाएगी और यह आंकड़ें मोबाइल एप पर द्वितीय गणना के समय प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को उपलब्ध होगा, जिसके आधार पर द्वितीय चरण की गणना की जाएगी।