बिहार में कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को मिलेगी FLN व LEP किट, शिक्षा विभाग के ACS का बड़ा फैसला

Edited By Nitika, Updated: 05 Aug, 2024 03:19 PM

children will get fln and lep kits in bihar

शिक्षा विभाग में घोटाले के आरोपों के बाद अपर मुख्य सचिव (एसीएस) सिद्धार्थ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने नया आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को एलईपी या एफएलएन किट दिया जाएगा, जिसमें बॉक्स, पेन, रिफिल, पानी बोतल रहेंगे।

पटनाः शिक्षा विभाग में घोटाले के आरोपों के बाद अपर मुख्य सचिव (एसीएस) सिद्धार्थ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने नया आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को एलईपी या एफएलएन किट दिया जाएगा, जिसमें बॉक्स, पेन, रिफिल, पानी बोतल रहेंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार, कक्षा एक से तीन के छात्रों के दिए जाने वाले किट की कीमत 498.30 रुपए है जबकि कक्षा 11-12 तक के छात्रों को दिए जाने वाले किट की कीमत 498.75 रुपए है।

PunjabKesari

शिक्षा विभाग के अनुसार, एफएलएन किट निश्चित रूप से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सहायक सिद्ध होगा। वहीं शिक्षा विभाग के अनुसार ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर जिन विद्यार्थियों का आधार नंबर के साथ विवरण अपलोड है, उन्हें हीं कीट उपलब्ध करवाया जाएगा। किट वितरण की स्थिति को भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। राज्य में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर राज्य संचालन समिति, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार की अध्यक्षता में मिशन टास्क फोर्स एवं जिला स्तर पर सभी जिलों में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

PunjabKesari

निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कक्षा 05 तक के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के कौशल को विकसित करने के दृष्टिकोण से समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2023-24 में रू 500/- प्रति विद्यार्थी के दर से शिक्षण अधिगम सामग्री के लिए राशि स्वीकृत किया गया। अपर मुख्य सचिव के द्वारा माह अगस्त, 2023 में VC के माध्यम से सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक में Foundational Literacy & Numeracy (FLN) Student Kit अन्तर्गत बाजार सर्वे करके विद्यार्थियों को दिए जाने वाले सामग्रियों का निर्धारण के लिए निदेशक, किलकारी-बिहार बाल भवन को निदेशित किया गया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!