Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jun, 2023 06:15 PM

चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जहां एक तरफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे है वहीं दूसरी तरफ उनके खुद के कुनबे की गांठे खुलती जा रही है। बरहाल ये शुरुआत है नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को अस्वीकार करने वाले स्वरों की, आने वाले दिनों में ऐसे कई और...
पटनाः जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन द्वारा नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर बिहार की सभी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर निशाना साधा है।
"नीतीश के खुद के कुनबे की गांठे खुलती जा रही"
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जहां एक तरफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे है वहीं दूसरी तरफ उनके खुद के कुनबे की गांठे खुलती जा रही है। बरहाल ये शुरुआत है नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को अस्वीकार करने वाले स्वरों की, आने वाले दिनों में ऐसे कई और उदाहरण देखने को मिलेंगे। इससे पहले भाजपा (BJP) ने तंज कसते हुए कहा कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी का इस्तीफा इस बात को दर्शाता है कि महागठबंधन में कुछ ठीक-ठाक नहीं है। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एक तरफ विपक्षी एकता की बात हो रही है। विपक्षी एकता के लिए 23 तारीख को पटना में बैठक आहूत की गई है। उसके पहले सहयोगी दलों की नाराजगी और छोड़ना यह बताता है कि आने वाले समय में विपक्षी एकता पूरी तरह से विफल हो जाएगी।
"HAM का विलय JDU में कराना चाह रहे थे नीतीश"
बता दें कि बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने का बाद संतोष सुमन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का विलय जेडीयू में कराना चाह रहे थे। जेडीयू की तरफ से लगातार इसके लिए दबाव बनाया जा रहा था। बार बार कहा जा रहा था कि अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में कर लीजिए। पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए हमने फैसला लिया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।