'समाधान यात्रा': CM नीतीश ने मुंगेर, लखीसराय एवं शेखपुरा जिले में की समीक्षात्मक बैठक

Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Feb, 2023 06:16 PM

cm nitish held a review meeting in munger lakhisarai and sheikhpura districts

मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से तीनों जिलों में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट...

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में मुंगेर, लखीसराय एवं शेखपुरा जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में संग्रहालय सभागार, मुंगेर में जिलास्तरीय संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में सांसद, विधान पार्षद, विधायकगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव शामिल हुए।

PunjabKesari

DM ने विकास योजनाओं की दी जानकारी 
मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से तीनों जिलों में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/ कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय-1 के तहत जिले में निर्माण किए जाने वाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, मत्स्य संसाधन का विकास एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के संबंध में जानकारी दी। 

PunjabKesari

इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/ तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। 

PunjabKesari

अधिकारियों को दिए ये निर्देश 
बैठक में मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सभी को मिले जन्म पंजीकरण और आधार पंजीकरण के मामले पेंडिंग न रहें, इसको लेकर तत्पर रहें। मुंगेर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण को लेकर स्थल चयन कर जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करें। लखीसराय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराएं। अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए भी जल्द स्थान सुनिश्चित करें और यहां पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करें। नल-जल योजना में जहां कहींभी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उसे तुरंत ठीक कराएं। इसे मेंटेन रखें ताकि शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध होता रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!