29 अगस्त को राजगीर में राज्य खेल अकादमी का उद्घाटन करेंगे CM नीतीश, 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को दिया जाएगा सम्मान

Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Aug, 2024 06:33 PM

cm nitish will inaugurate the state sports academy in rajgir on august 29

आज खेल विभाग द्वारा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के संवाद कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेंदर, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक...

पटना: आज खेल विभाग द्वारा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के संवाद कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेंदर, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

29 अगस्त को सीएम खेल अकादमी का करेंगे उद्घाटन
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन का प्रारंभ करते हुए खेल विभाग के प्रधान सचिव  डॉ. बी. राजेंदर ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा प्रस्तावित है। आगे उन्होंने इस संदर्भ में बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वतंत्र रूप से खेल विभाग का गठन किया गया है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा राजगीर के 90 एकड़ भूखंड पर करीब 750 करोड़ की लागत से राज्य खेल अकादमी-सह-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी। राज्य खेल अकादमी के माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रशिक्षण (आवासीय एवं गैर आवासीय) एवं अन्य सुविधा प्रदान करना एवं राज्य में विभिन्न खेलों का राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिये आधुनिक खेल अवसंरचना का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्वीमीगपुल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल लॉनटेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शूटिंग, टेबुलटेनिस, तलवारबाजी, विलियर्ड, जूडो, ताइक्वांडो, साइकिलिंग, पेलोड्रोम आदि खेलों के इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। दिनांक 19 जून 2024 को इन खेलों के विशेषज्ञों के दल ने राज्य खेल अकादमी-सह-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर, नालंदा के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा निर्माणाधीन सुविधा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बताया गया एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजन हेतु उपयुक्त बताया गया।

'शेष कार्य 2025 तक पूर्ण किये जाने की सम्भावना'
खेल विभाग के प्रधान सचिव ने आगे बताया कि इस परिसर में खिलाड़ी छात्रावास (पुरुष एवं महिला) ट्रान्जिट हॉस्टल, प्रशिक्षक आवास, उप निदेशक, सहायक निदेशक, निदेशक एवं कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्य खेल अकादमी एवं अंतर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम राजगीर के सुगम संचालन हेतु विभिन्न कोटि के स्थाई 81 पदों एवं संविदा पर 33 पदों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गयी है, जिसके अन्तर्गत निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, खेल विधावार प्रशिक्षक, मीडिया प्रभारी, डाइटिशियन, साइंटिफिक ऑफिसर, लाइब्रेरियन, मशाजर, योग गुरु, योग प्रोफेशनल आदि की नियुक्ति की जाएगी। अन्तर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन, रिवर्स पवेलियन, जनरल स्टैंड, मीडिया, हॉस्पिटैलिटी, कैटरींग, वीआईपी प्लेयर स्टैंड, अभ्यास क्रिकेट पिच सहित पार्किंग की सुविधा का निर्माण कार्य लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. इसमें 2 स्तर के बैठने हेतु दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य जून, 2025 तक पूर्ण किये जाने की सम्भावना है। राज्य खेल अकादमी राजगीर, नालंदा बिहार राज्य खेल अकादमी राजगीर नालंदा का उद्घाटन आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा प्रस्तावित है।

9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को दिया जाएगा सम्मान
उद्घाटन के अवसर पर राज्य के कुल 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनके उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार एवं सम्मान दिया जाएगा। नवनिर्मित हॉकी टर्फ पर भारतीय महिला हॉकी टीम जो एशियन गेम्स विजेता है, उनका प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जाना है। प्रदर्शनी मैच के उपरांत भारतीय महिला हॉकी टीम 01 सितम्बर, 2024 तक उक्त परिसर में अभ्यास करेंगी तथा उनके साथ राज्य के चार एकलव्य केन्द्रों के हॉकी प्रशिक्षुओं को खेलने का अवसर मिलेगा। राज्य खेल अकादमी-सह-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर, नालन्दा, बिहार की कुल लागत लगभग 750 करोड रूपये है। इसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा कराया जा रहा है। इसके निर्माण हेतु कार्यकारी एजेन्सी शापुरजी पोलोनजी एण्ड कम्पनी प्रा.लि. है। राज्य खेल अकादमी-सह-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर, नालन्दा, बिहार की कुल लागत लगभग 750 करोड़ रूपये है। इसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा कराया जा रहा है। इसके निर्माण हेतु कार्यकारी एजेन्सी शापुरजी पोलोनजी एण्ड कम्पनी प्रा. लि. है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!